“ला मेर” बिल्डिंग में लगी आग, सचिन – एश्वर्या समेत कई सेलिब्रेटी का घर

मुंबई : मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित "ला मेर" बिल्डिंग में आग लग गयी. इस आग की खबर में जंगल में आग की तरह फैल गयी क्योंकि इसी बिल्डिंग में एश्वर्या राय बच्चन की मां और सचिन तेंदुलकर के ससुराल वालों के अलावा कई सेलिब्रेटी रहते हैं. इस इमारत के 13वीं मंजिल पर आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 7:03 PM

मुंबई : मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित "ला मेर" बिल्डिंग में आग लग गयी. इस आग की खबर में जंगल में आग की तरह फैल गयी क्योंकि इसी बिल्डिंग में एश्वर्या राय बच्चन की मां और सचिन तेंदुलकर के ससुराल वालों के अलावा कई सेलिब्रेटी रहते हैं. इस इमारत के 13वीं मंजिल पर आग लगी थी.

12वीं मंजिल पर एश्वर्या राय की मां रहतीं हैं. शादी से पहले एश्वर्या भी यही रहा करती थीं. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. दोपहर तकरीबन 1 बजे 13वीं मंजिल पर आग लगी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के साथ कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. उन्होंने घर के नौकरों के साथ तुरंत जगह को खाली कर दिया. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version