पीएम मोदी हर माह देते हैं औसतन 19 भाषण, जानिए मनमोहन सिंह ने 10 साल में दिये कितने भाषण

रिकॉर्ड : मनमोहन सिंह ने पीएम रहते 10 साल में दिये 1401 भाषण, पीएम मोदी तीन साल में दे चुके हैं 775 भाषण इसमें कोई शक की बात नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में हुए लोक सभा चुनाव से पहले से लेकर आजतक देश में हुए हर चुनाव में अपनी पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 6:24 AM
रिकॉर्ड : मनमोहन सिंह ने पीएम रहते 10 साल में दिये 1401 भाषण, पीएम मोदी तीन साल में दे चुके हैं 775 भाषण
इसमें कोई शक की बात नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में हुए लोक सभा चुनाव से पहले से लेकर आजतक देश में हुए हर चुनाव में अपनी पार्टी के सबसे लोकप्रिय प्रचारक साबित होते रहे हैं.
लोगों के बीच अपनी बात रखना वह बखूबी जानते हैं. पीएम मोदी के प्रचार और भाषण का ही करिश्मा था कि उनके नेतृत्व में बीजेपी लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत हासिल करने में सफल रही. गुजरात में होनेवाले चुनाव के मद्देनजर वह इस महीने तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया है.
तो यह प्रश्न उठना स्वभाविक है कि पीएम मोदी ने सत्ता संभालने के बाद से अब तक कितने भाषण दे चुके हैं? इसी सवाल का जवाब ढूंढा है इकोनॉमिक टाइम्स ने. इकोनॉमिक टाइम्स ने पीआइबी और मोदी की निजी वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के आधार पर यह बताया है कि पीएम मोदी 26 मई, 2014 से 23 अक्तूबर, 2017 तक 775 भाषण दे चुके हैं. रिपोर्ट में पीएम मोदी के उन्हीं भाषणों को शामिल किया है, जो 30 मिनट से लंबी अवधि के थे.
मनमोहन सिंह ने 10 साल में दिये 1401 भाषण
पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने 10 साल तक प्रधानमंत्री रहने के दौरान कुल 1401 भाषण दिये. पीएम रहने के दौरान हर महीने औसतन 11 भाषण दिये. मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 व यूपीए-2 के के शासन में जितना बोला था उससे ज्यादा घंटे पीएम मोदी अपने पहले साढ़े तीन साल में बोल चुके हैं.
पीएम मोदी के 166 भाषण विदेश में
पीएम बनने के बाद मोदी ने हर महीने औसतन 19 भाषण दिये हैं. इसमें उन्हीं भाषणों को शामिल किया गया है जो 30 मिनट से लंबी अवधि के थे. रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने पद संभालने के बाद हर तीसरे दिन भाषण दिया है. 26 मई से 31 दिसंबर, 2014 तक उन्होंने 135 भाषण दिये थे. पीएम मोदी ने 166 भाषण विदेश में दिये हैं.
हर तीसरे दिन में होता है मोदी का एक भाषण
वर्ष भाषण
2014 135
2015 264
2016 207
2017 169
नवंबर, 2015 में सबसे ज्यादा भाषण
नवंबर, 2015 – 36
अप्रैल, 2015 – 32
सितंबर, 2014 – 31

Next Article

Exit mobile version