रेलवे जल्दी ही लायेगा IRCTC का नया यूजर फ्रेंडली एप, तत्काल टिकट की बुकिंग होगी आसान
नयी दिल्ली : क्या आप अॅानलाइन टिकट की बुकिंग करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है भारतीय रेल आपकी सुविधा के लिए IRCTC का एक नया एंड्रॉयड बेस्ड नया एप जारी करने वाला है. इस एप के जरिये अॅानलाइन टिकट की बुकिंग आसान हो जायेगी. आज बजेगा चुनावी बिगुल, जानिए क्यों अहम है गुजरात का […]
नयी दिल्ली : क्या आप अॅानलाइन टिकट की बुकिंग करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है भारतीय रेल आपकी सुविधा के लिए IRCTC का एक नया एंड्रॉयड बेस्ड नया एप जारी करने वाला है. इस एप के जरिये अॅानलाइन टिकट की बुकिंग आसान हो जायेगी.
आज बजेगा चुनावी बिगुल, जानिए क्यों अहम है गुजरात का चुनाव
रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एप में ऐसे फीचर्स हैं कि यह ज्यादा यूजर फ्रेंडली है. टिकट बुक करते वक्त टाइम आउट की समस्या भी इसमें नहीं होगी. साथ ही इसमें बहुत ज्यादा विज्ञापन भी शो नहीं होगा. इस एप के जरिये तत्काल टिकट का गलत फायदा उठाने वालों पर लगाम कसी जायेगी, जिससे तत्काल टिकट की बुकिंग आसानी से हो सकेगी.
चलती ट्रेन से मासूम बेटियों फेंकने वाले पिता के बारे में घायल बेटी ने पुलिस से कहा- ‘पापा को मत पकड़िए’
साथ ही यात्रियों को उनका कंफर्म टिकट भी एप के जरिये दिख जायेगा. साथ ही यात्रियों को ट्रेन के आने-जाने का समय मैसेज भी किया जायेगा. ट्रेन अगर लेट होगी तो इसकी सूचना भी यात्रियों को फोन पर एसएमएस अलर्ट के जरिये भेजी जायेगी.
यह नये फीचर्स से यात्रियों को जोड़ने के लिए रेलवे इसरो की मदद लगा ताकि ट्रेन की सही जानकारी सेटेलाइट के जरिये यात्रियों को दी जा सके.