14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू विलय दिवस को भाजपा दिवाली की तरह मनायेगी

जम्मू : भारतीय जनता पार्टी 26 अक्तूबर को विलय दिवस के रुप में मनाएगी. 1947 में महाराजा हरि सिंह ने इसी दिन भारत के साथ जम्मू कश्मीर के विलय के दस्तावेत पर हस्ताक्षर किये थे. भाजपा इस दिन को दीवाली की तरह मनाएगी. भाजपा के राज्य प्रमुख सतपाल शर्मा ने लोगों से उत्साह के साथ […]

जम्मू : भारतीय जनता पार्टी 26 अक्तूबर को विलय दिवस के रुप में मनाएगी. 1947 में महाराजा हरि सिंह ने इसी दिन भारत के साथ जम्मू कश्मीर के विलय के दस्तावेत पर हस्ताक्षर किये थे. भाजपा इस दिन को दीवाली की तरह मनाएगी. भाजपा के राज्य प्रमुख सतपाल शर्मा ने लोगों से उत्साह के साथ इस उत्सव में शामिल होने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से राष्ट्रवादी आबादी की ताकत दिखाने की भी अपील की, ताकि कुछ अलगाववादियों के नापाक इरादों को खत्म किया जा सके.

शर्मा ने कहा, यह ऐतिहासिक दिवस हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और राज्य के प्रत्येक बाशिंदे को इसे पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाना चाहिए. भाजपा जिला मुख्यालय में इसके लिये एक भव्य आयोजन कर रही है, जबकि इसका मुख्य कार्यक्रम विशालकाय परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. इसके मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और जम्मू कश्मीर में भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना समेत भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के साथ भारत का संबंध पूर्ण एवं अंतिम है.
उन्होंने कहा कि भाजपा इस दिन को विलय दिवस के रुप में मनाएगी. शर्मा ने कहा कि यह किसी एक राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह राज्य के प्रत्येक नागरिक का कार्यक्रम है और इसलिये इसे पूरे इलाके के सभी घरों में उत्साह और जोश से मनाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, हालांकि पुरानी पीढ़ी इसके लिये की गयी कुर्बानियों के प्रति जागरुक थी और अब इस विरासत और इतिहास को युवा पीढ़ी को सौंपना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि उन्हें भी हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की जानकारी मिल सके। उल्लेखनीय है कि भाजपा हर साल इस दिन को विलय दिवस के रुप में मनाती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें