कांग्रेस पर अरुण जेटली का हमला, चुनाव आयोग हारी हुई पार्टी के दबाव में नहीं आ सकता
नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग की आलोचना किये जाने को लेकर आज विपक्षी दल पर प्रहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि आयोग एक असंतुष्ट या हारी हुई पार्टी के दबाव में नहीं आ सकता. उन्होंने कहा कि पिछले […]
नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग की आलोचना किये जाने को लेकर आज विपक्षी दल पर प्रहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि आयोग एक असंतुष्ट या हारी हुई पार्टी के दबाव में नहीं आ सकता. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव में जब अपने पक्ष में फैसला आया तो कांग्रेस चुनाव आयोग का गुणगान कर रही थी.
जेटली ने संवाददाताओं से कहा, दो राज्यों के चुनावों के बीच चार से पांच सप्ताह का अंतर होता है तो ऐसे में यह उचित है कि आचार संहिता के लागू होने में भी इसी तरह का अंतर हो. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि गुजरात में चुनाव कार्यक्रम का एलान करने को लेकर चुनाव आयोग ने सरकार के दबाव में काम किया.
जेटली ने गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कुछ अन्य को बदले हुए भेष में कांग्रेसी करार दिया. अहमदाबाद के एक होटल में राहुल गांधी और हार्दिक की कथित मुलाकात के संदर्भ में जेटली ने कहा कि उनकी पार्टी को इसमें दिलचस्पी नहीं है कि दोनों की मुलाकात हुई या नहीं, लेकिन सवाल है कि यह मुलाकात रात के अंधेरे में हुई.