नयी दिल्ली :भारत घूमने आए स्विटजरलैंड के एक प्रेमी जोड़े पर कुछ लड़कों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. खून से लथपथ ये प्रेमी जोड़ा सड़क पर मदद की भीख मांगता रहा, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे.उधर पुलिस ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि फतेहपुर सीकरी मामला में एक आरोपी को राजस्थान बॉर्डर से पकड़ा जा चुका है बाकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है .
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को फतेहपुर सीकरी में युवाओं के समूह द्वारा स्विट्जरलैंड के एक युवा प्रेमी जोड़े पर हमला करने की खबर पर उत्तर प्रदेश सरकार से आज जानकारी मांगी. सुषमा ने यह भी कहा कि उनका कार्यालय प्रेमी जोड़े से मिलेगा.विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, मुझे अभी इस बारे में पता चला. मैंने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.मेरे अधिकारी अस्पताल में उनसे मिलेंगे.
My officers will reach them in the hospital. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 26, 2017