स्विस प्रेमी जोड़े ने कहा – जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे और लोगों ने मदद की बजाय बनाया वीडियो

नयी दिल्ली :भारत घूमने आए स्विटजरलैंड के एक प्रेमी जोड़े पर कुछ लड़कों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. खून से लथपथ ये प्रेमी जोड़ा सड़क पर मदद की भीख मांगता रहा, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे.उधर पुलिस ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 12:43 PM

नयी दिल्ली :भारत घूमने आए स्विटजरलैंड के एक प्रेमी जोड़े पर कुछ लड़कों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. खून से लथपथ ये प्रेमी जोड़ा सड़क पर मदद की भीख मांगता रहा, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे.उधर पुलिस ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि फतेहपुर सीकरी मामला में एक आरोपी को राजस्थान बॉर्डर से पकड़ा जा चुका है बाकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है .

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को फतेहपुर सीकरी में युवाओं के समूह द्वारा स्विट्जरलैंड के एक युवा प्रेमी जोड़े पर हमला करने की खबर पर उत्तर प्रदेश सरकार से आज जानकारी मांगी. सुषमा ने यह भी कहा कि उनका कार्यालय प्रेमी जोड़े से मिलेगा.विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, मुझे अभी इस बारे में पता चला. मैंने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.मेरे अधिकारी अस्पताल में उनसे मिलेंगे.

क्वेंटिन जेरेमी क्लेर्क (24) अपनी प्रेमिका मैरी द्रोज (24) के साथ 30 सितंबर को भारत आया था.बताया जा रहा है कि लड़के क्लार्क के प्रेमिका के साथ फोटो खीचवाना चाहते थे. इस बीच इस बात को लेकर तकरार होने लगी. पीछा कर रहे युवाओं ने क्लॉर्क का सिर फोड़ दिया. इस हमले में उनकी गर्लफ्रेंड को भी चोटें आई हैं. इस प्रेमी जोड़े ने पुलिस को बताया कि वे जख्मी हालत में सड़क पर पड़े थे और लोगों से मदद मांगी थी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. उल्टा कुछ लोग उनका वीडियो बनाने लगे. फिलहाल आगरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. इस मामले को लेकर यूपी के परिवहन मंत्री ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है.

Next Article

Exit mobile version