डॉ जेटली !, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में, आपकी दवा में दम नहीं : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : बड़े आर्थिक सुधारों को अर्थव्यवस्था के लिए कड़वी दवाई बताने वाले सरकार के बयानों पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी ने तो अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया है. राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, डॉ जेटली, नोटबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 3:24 PM

नयी दिल्ली : बड़े आर्थिक सुधारों को अर्थव्यवस्था के लिए कड़वी दवाई बताने वाले सरकार के बयानों पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी ने तो अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया है.

राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, डॉ जेटली, नोटबंदी और से अर्थव्यवस्था में है. आप कहते हैं कि आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं. अपने इस ट्वीट के माध्यम से राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे बड़े आर्थिक परिवर्तनों को अच्छा कदम बता रही सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर, तथा दवा वाली टिप्पणी के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल ने जीएसटी को बताया ‘गब्बर सिंह टैक्स’, नोटबंदी को लेकर मोदी का किया उपहास

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी सहित कई मौकों पर अपने भाषणों में विभिन्न बड़े आर्थिक सुधारों को अर्थव्यवस्था के लिए कडवी दवा बताया है.

Next Article

Exit mobile version