मणिपुर में 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ
इंफाल : आज सुबह 9 बजे तक अंदरुनी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र्सा में 8.53 लाख मतदाताओं में से 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल और बिशनपुर के चार घाटी जिलों में 1256 मतदान केंद्रों पर लोगों को मतदान करने के लिए कतार में खडा देखा गया.अपने पारंपरिक पोशाक […]
इंफाल : आज सुबह 9 बजे तक अंदरुनी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र्सा में 8.53 लाख मतदाताओं में से 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल और बिशनपुर के चार घाटी जिलों में 1256 मतदान केंद्रों पर लोगों को मतदान करने के लिए कतार में खडा देखा गया.अपने पारंपरिक पोशाक में महिला मतदाताओं को बडी संख्या में मतदान केंद्रों पर देखा गया.
मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नही मिली है. उग्रवादी संगठन, मणिपुर माओवादी पार्टी के चुनाव बहिष्कार के आह्वान को देखते हुए एहतियाती इंतजाम पहले से ही किए गए थे.