17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया गांधी की शिमला में तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया

नयी दिल्ली/शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उन्हें दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय उनकी तबीयत खराब हुई उस समय वह शिमला में थीं. आनन-फानन में उन्हें शिमला से दिल्ली लाया गया. अस्पताल के चेयरमेन डॉ डीएस राना के मुताबिक शाम पांच बजे […]

नयी दिल्ली/शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उन्हें दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय उनकी तबीयत खराब हुई उस समय वह शिमला में थीं. आनन-फानन में उन्हें शिमला से दिल्ली लाया गया. अस्पताल के चेयरमेन डॉ डीएस राना के मुताबिक शाम पांच बजे सोनिया गांधी को भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पेट में दिक्कत के चलते उन्हें यहां लाया गया है. सोनिया गांधी को डॉक्टर अभी अपनी निगरानी में ही रखेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टर ने कहा, उन्हें अब कोई परेशानी नहीं है.

उन्हें कब तक अस्पताल से छुट्टी मिलेगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही छुट्टी मिलेगी. तबीयत खराब होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष राजनीति में पूरी तरह सक्रिय नहीं हैं. मालूम हो हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होनेवालेहैं. गुजरात में अभी तक सोनिया गांधी ने एक भी सभा नहीं की. खराब तबीयत के मद्देनजर राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की चर्चा जोरों पर है. अगस्त में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में रोड शो के दौरान भी सोनिया गांधी की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी अौर उन्हें चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लाया गया था.उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी थी.

सोनिया गांधी की पिछले कुछ सालों में कई बार तबीयत खराब हो चुकी है. इसी वर्ष 8 मई को भी सोनिया को फूड प्वाइजनिंग के चलते सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले साल बनारस में एक चुनावी रैली के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. शिमला में सोनिया की बेटी प्रियंका वाड्रा अपना मकान बनवा रही हैं. बताया जा रहा कि सोनिया बेटी का मकान देखने शिमला गयी थीं. हिमाचल में चुनाव के ऐलान के चलते भी सोनिया पिछले कुछ समय में कई बार राज्य का दौरा कर चुकी हैं. सोनिया के लगातार बीमार होने की वजह से उनकी राजनीतिक में सक्रियता कम होती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें