पूर्वी राज्यों में 8.53 प्रतिशत से 29 फीसदी तक हुआ मतदान
कोलकाता/रांची/पटना/इंफाल/भुवनेश्वर : पूर्वी भारत के पांच राज्यों की 29 लोकसभा सीटों के लिए शुरआती घंटों में सबसे ज्यादा 29 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ तो सबसे कम 8.53 प्रतिशत मतदान मणिपुर में हुआ. झारखंड में आज चल रहे पांचवें चरण के मतदान के दिन माओवादियों ने एक रेलवे लाइन को उडा दिया. माओवादियों से […]
कोलकाता/रांची/पटना/इंफाल/भुवनेश्वर : पूर्वी भारत के पांच राज्यों की 29 लोकसभा सीटों के लिए शुरआती घंटों में सबसे ज्यादा 29 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ तो सबसे कम 8.53 प्रतिशत मतदान मणिपुर में हुआ. झारखंड में आज चल रहे पांचवें चरण के मतदान के दिन माओवादियों ने एक रेलवे लाइन को उडा दिया. माओवादियों से मुठभेड में एक सीआरपीएफ का जवान भी घायल हुआ है.
चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 29, ओडिशा में 15, बिहार में 14, झारखंड में 12.74 और सबसे कम मणिपुर में 8.53 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बिहार की सात, झारखंड की छह, पश्चिम बंगाल की चार और मणिपुर की एक सीट के लिए मतदान हो रहा है. ओडिशा में 11 लोकसभा सीटों के साथ ही राज्य विधानसभा की 77 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है. इस चरण में ओडिशा में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार ने कहा कि झारखंड में टिलबुल गांव के पास माओवादियों से हुई मुठभेड में उनका एक जवान जख्मी हो गया.
माओवादियों ने बोकारो जिले में एक रेलवे लाइन को भी उड दिया. इस वजह से रेल सेवा पर असर पडा है. यह जिला गिरिध लोकसभा क्षेत्र में आता है. सिंहभूम (सुरक्षित) लोकसभा सीट के माओवाद प्रभावित सारंडा जंगल में मतदान केंद्र के पास से एक प्रेशर कूकर बब मतदान शुरु होने से एक घंटे पहले बरामद किया गया.
पश्चिम सिंहभूम के रिटर्निंग अधिकारी अबु वकार सिद्दीकी पी ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा की पत्नी व निर्दलीय उम्मीदवार गीता कोडा के पक्ष में वोट करने के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप में एक पीठासीन अधिकारी बमिया सोरेन को गिरफ्तार किया गया है.