चिदंबरम ने भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ मुठभेड किया :मोदी
अहमदाबाद : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच वाक्युद्ध तेज हो गया. गुजरात के मुख्यमंत्री ने चिदंबरम पर भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ मुठभेड करने का आरोप लगाया. उन्होंने चिदंबरम पर इस बार चुनाव से भागने का भी आरोप लगाया. मोदी ने चिदंबरम का नाम लिए […]
अहमदाबाद : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच वाक्युद्ध तेज हो गया. गुजरात के मुख्यमंत्री ने चिदंबरम पर भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ मुठभेड करने का आरोप लगाया. उन्होंने चिदंबरम पर इस बार चुनाव से भागने का भी आरोप लगाया.
मोदी ने चिदंबरम का नाम लिए बिना कहा, आपके मुठभेड मंत्री ने चुनाव लड़ने का साहस खो दिया है–जिन्होंने (भारतीय) अर्थव्यवस्था के साथ मुठभेड किया. मोदी ने यहां 3 डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन प्रसारण के जरिए करीब 100 रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, मंत्री जिसने चुनाव जीतने के लिए पुनर्मतगणना का सहारा लिया था. अब वह जानता है कि पुनर्मतगणना से भी मदद नहीं मिलेगी इसलिए उसने जंग के मैदान से भागने का फैसला किया है.
मोदी का आरोप, बांटी जा रहीं चिदंबरम की तस्वीर वाली घडियां
पी. चिदंबरम पर अपना हमला तेज करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि मतदाताओं को वित्त मंत्री की तस्वीरों वाली घडियां बांटी जा रही हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की.
केंद्रीय मंत्री के गृह जिले शिवगंगा से सटे इस नगर में एक चुनाव रैली में चिदंबरम का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु में कांग्रेस के एक नेता हैं. पुनर्मतगणना मंत्री. वह इतने डरे हुए हैं कि चुनाव से भाग गए.’’ राजग उम्मीदवारों के पक्ष में तमिलनाडु में अपने दो दिन के धुआंधार चुनाव प्रचार में मोदी ने चिदंबरम को बार-बार ‘‘पुनर्मतगणना मंत्री’’ कहना जारी रखा. मोदी ने 2009 में शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से चिदंबरम की विवादास्पद जीत के संदर्भ में यह बात कही.