उप्र में मतदान : एक बजे तक 38 प्रतिशत वोट पडे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में आज अपराह्न एक बजे तक 11 सीटों पर औसतन 38.06 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, नगीना में अपराह्न एक बजे तक 41.04 प्रतिशत जबकि मुरादाबाद और रामपुर में क्रमश: 39.54 और 36.47 फीसदी वोट पड चुके थे. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2014 3:36 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में आज अपराह्न एक बजे तक 11 सीटों पर औसतन 38.06 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, नगीना में अपराह्न एक बजे तक 41.04 प्रतिशत जबकि मुरादाबाद और रामपुर में क्रमश: 39.54 और 36.47 फीसदी वोट पड चुके थे.

इसके अलावा सम्भल में 40 प्रतिशत, अमरोहा में 40.90 फीसद, बदायूं में 33.60, आंवला में 38.20, बरेली में 40.40, पीलीभीत में 36.80, शाहजहांपुर में 34.33 तथा खीरी में 37.40 प्रतिशत वोट पड चुके थे.

Next Article

Exit mobile version