हैदराबाद हवाईअड्डे पर 17 लाख का सोना जब्त
हैदराबाद : सीमाशुल्क अधिकारियों ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक महिला यात्री से आधा किलो सोने की छडें जब्त की हैं जिनकी अनुमानित कीमत 17 लाख रूपये है. सीमाशुल्क अधिकारियों ने एयर अरबिया एयरवेज की उडान से यहां पहुंची महिला को खुफिया जानकारी के आधार पर रोक लिया. अधिकारियों के अनुसार उसके पास से […]
हैदराबाद : सीमाशुल्क अधिकारियों ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक महिला यात्री से आधा किलो सोने की छडें जब्त की हैं जिनकी अनुमानित कीमत 17 लाख रूपये है. सीमाशुल्क अधिकारियों ने एयर अरबिया एयरवेज की उडान से यहां पहुंची महिला को खुफिया जानकारी के आधार पर रोक लिया. अधिकारियों के अनुसार उसके पास से 500 ग्राम वजनी पांच सोने की छडें मिलीं.