प्रधानमंत्री मोदी से श्रीलंका ने की अपील कहा, मछुआरों को रिहा कर दें
चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने श्रीलंका में पकडे गए 54 भारतीय मछुआरों की रिहाई के लिए केंद्र से तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मछली पकड़ने वाली 140 नौकांए भी श्रीलंका के कब्जे में हैं और इससे मछुआरा समुदाय में असंतोष बढ रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]
चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने श्रीलंका में पकडे गए 54 भारतीय मछुआरों की रिहाई के लिए केंद्र से तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मछली पकड़ने वाली 140 नौकांए भी श्रीलंका के कब्जे में हैं और इससे मछुआरा समुदाय में असंतोष बढ रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कल लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा, मैं दृढता से आपको आग्रह करता हूं… हमारे मछुआरों को उनके पारंपरिक जल क्षेत्र में मछली पकडने के दौरान लगातार गिरफ्तार करने का मुद्दा श्रीलंका के उच्च अधिकारियों के समक्ष उठायें. उन्होंने मोदी से पाक जलडमरुमध्य में भारतीय मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की.