जालंधर में रोडशो करने आयी राखी, मीडिया से बचती रही

जालंधर : जालंधर लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ज्योतिमान के पक्ष में दिल्ली की पूर्व मंत्री राखी बिडलान ने रोड शो किया और लोगों से साफ सुथरी सरकार बनाने तथा मौजूदा सिस्टम बदलने के लिए उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की. हालांकि, फ्लाफ रोड शो को देखते हुए वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2014 6:40 PM

जालंधर : जालंधर लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ज्योतिमान के पक्ष में दिल्ली की पूर्व मंत्री राखी बिडलान ने रोड शो किया और लोगों से साफ सुथरी सरकार बनाने तथा मौजूदा सिस्टम बदलने के लिए उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की. हालांकि, फ्लाफ रोड शो को देखते हुए वह बीच में ही नवांशहर के लिए रवाना हो गयी.

जालंधर में आज सुबह ही रोड शो करने का उनका कार्यक्रम था. आज तडके से हो रही बारिश ने रोड शो में खलल डाला. दोपहर के पहले जब बारिश बंद हुई तो रोड शो निकाला गया. हालांकि, राखी और स्थानीय उम्मीदवार ज्योति इस रोडशो के लिए भीड जुटाने में असफल रही. जालंधर में फ्लाप रोड शो को देखते हुए राखी इसे बीच में ही छोडकर नवांशहर के लिए रवाना हो गयीं. इस दौरान वह मीडिया से बातचीत करने से बचती रही.

राखी ने कहा, ‘‘केंद्र में साफ सुथरी सरकार के गठन के लिए तथा सिस्टम बदलने के लिए अब जरुरी है कि लोग आम आदमी पार्टी को वोट देकर भारी बहुमत के साथ सरकार बनायें.’’ आप नेता राजेश पदम ने बाद में बताया कि बारिश के कारण लोग नहीं आ सके और राखी का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था इसलिए उन्हें नवांशहर जाना पडा है.

Next Article

Exit mobile version