अहमदाबाद : पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने पटेल आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है. हार्दिक पटेल ने तीन नवंबर तक की समय सीमा देते हुए ट्विटर पर लिखा है – तीन नवंबर तक कांग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी, उस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा. हार्दिक पटेल ने यह अल्टीमेटम ऐसे समय में दिया है जब उनके व कांग्रेस के बीच गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर समझौता होने की अटकलें लगायी जा रही हैं. पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अहमदाबाद दौरे के दौरान हार्दिक पटेल की उनसे गुप्त मुलाकात किये जाने की बात भी मीडिया में आयी.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/924178466404171776?ref_src=twsrc%5Etfw
हार्दिक पटेल पहले भी सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि पाटीदारों को जो पार्टी आरक्षण देगी, उनको हम समर्थन दे सकते हैं. उन्होंने कुछ कदम खुद द्वारा और कुछ कदम कांग्रेस द्वारा बढ़ाने की सार्वजनिक पेशकश पहले ही की है. पाटीदार गुजरात में प्रभावी जातीय मतदाता वर्ग है और ऐसा समझा जाता है कि उसके एक बड़े तबके का समर्थन हार्दिक पटेल को प्राप्त है. गुजरात में हाल के दिनों में तीन अलग-अलग जातीय अांदोलन हुए, जिसमें पाटीदारों के नेता के रूप में हार्दिक पटेल, पिछड़ों केयुवा नेता के रूप में अल्पेश ठाकोर और दलितों के युवा नेता के रूप में जिग्नेश मवानी उभरे. इसमें अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. समझा जाता है कि हार्दिक पटेल ने यह चेतावनी कांग्रेस को उसी संदर्भ में दी है. कांग्रेस हार्दिक पटेल का सहयोग तो चाहती है, लेकिन वह दूसरे वर्गों की नाराजगी मोल नहीं लेने के लिए पाटीदार समाज के लिए कुछ बड़ा वादा करने से बच रही है. वहीं, हार्दिक पटेल भी कांग्रेस के साथ रिश्तों पर अपना हर कदम संभाल-संभाल कर बढ़ातेरहे हैं.
इस खबर को भी पढ़ेंं :