जम्मू कश्मीर का एक जवान आतंकी गुट मे शामिल

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान आतंकी दल में शामिल हो गया. इस युवक का नाम इश्फाक अहमद डार है. पुलिस ने इस पर बयान तब जारी किया जब इस व्यक्ति का फोटो एके 47 के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इश्फाक कछुआ के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात था. इश्फाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 5:03 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान आतंकी दल में शामिल हो गया. इस युवक का नाम इश्फाक अहमद डार है. पुलिस ने इस पर बयान तब जारी किया जब इस व्यक्ति का फोटो एके 47 के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इश्फाक कछुआ के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात था.

इश्फाक किस आतंकी गुट में शामिल हुआ इसका नाम अबतक पता नहीं चल पाया है. आईजी मुनीर अहमद खान ने जवान के आतंकी गुट में शामिल होने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, इश्फाक आतंकी गुट में शामिल हो गया है. हम अभी पता लगा रहे हैं कि वह किस आतंकी गुट में शामिल हुआ है. कठुआ पीटीसी से कोई हथियार गायब नहीं है. पुलिस को यह जानकारी इसलिए देनी पड़ी क्योंकि खबरें आ रही थी कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से हथियार भी गायब है.
सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर के साथ यह दावा किया जा रहा है कि इश्फाक लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिल गया है. पुलिस विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमें पहले से इस जवान के आतंकी कनेक्शन होने पर शक था. हम इसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे लेकिन जबतक वह कोई गैरकानूनी कदम नहीं उठाता उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती थी.
पीटीसी के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, "इश्फाक अहमद कठुआ पीटीसी से छुट्टी पर था. उसे 23 अक्टूबर को दोबारा नौकरी में लौटना था. इश्फाक के परिवार वालों ने बताया सोमवार को कठुआ के लिए निकला था. वहां नहीं पहुंचा तो परिजनों ने शुक्रवार को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

Next Article

Exit mobile version