19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oxford डिक्शनरी में हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, गुजराती के 70 नये भारतीय शब्द शामिल

किसी मुश्किल शब्द का अर्थ ढूंढते हुए अगर ऑक्सफॉर्ड डिक्शनरी में आपको अच्छा उ, बापू बड़ा दिन, अब्बा, बच्चा और सूर्य नमस्कार जैसे हिंदी शब्द दिख जायें, तो हैरान होने की जरूरत नहीं. इस बार शब्दकोश को अप-टू-डेट करते समय जो 700 नये शब्द जोड़े गये हैं, यह उनकी जरा सी बानगी है. यह अपने […]

किसी मुश्किल शब्द का अर्थ ढूंढते हुए अगर ऑक्सफॉर्ड डिक्शनरी में आपको अच्छा उ, बापू बड़ा दिन, अब्बा, बच्चा और सूर्य नमस्कार जैसे हिंदी शब्द दिख जायें, तो हैरान होने की जरूरत नहीं.

इस बार शब्दकोश को अप-टू-डेट करते समय जो 700 नये शब्द जोड़े गये हैं, यह उनकी जरा सी बानगी है. यह अपने आप में दिलचस्प है कि कुछ शब्द दो भाषाओं के संयोग से बने हैं.

हमेशा की तरह इस बार भी ऑक्सफॉर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में हिंदी के कई दिलचस्प शब्दों को शामिल किया गया है. डिक्शनरी ने अपने शब्दकोश में अच्छा और अन्ना शब्द को शामिल किया है.

इसके अलावा, कुछ दिन पहले डिक्शनरी को अद्यतन करते हुए तेलुगु, उर्दू, तमिल, हिंदी और गुजराती के 70 और भारतीय भाषाओं के कुछ अन्य शब्दों को शामिल किया गया है.

ऑक्सफॉर्ड इंगलिश डिक्शनरी (ओईडी) ने कुछ ऐसे शब्दों को भी अपनी डिक्शनरी में शामिल किया है, जो हिंदी, मराठी, बंगाली, पंजाबी, तमिल, तेलुगू अथवा उर्दू आदि भाषाओं को मिला कर बनाये गये हैं.

ऑक्सफॉर्ड इंग्लिश डिक्शनरी की विश्व अंगरेजी संपादक डेनिका सालाजार द्वारा इस संदर्भ में लिखे गये लेख के अनुसार उदाहरण के लिए उर्दू के नमकीन का इस्तेमाल हिंदी में भी समान रूप से किया जाता है, जबकि मिर्च-मसाला का व्यापक प्रयोग मसालों के पाउडर अथवा मिश्रण के लिए होता है.

हालांकि हिंदी में मिर्च और कालीमिर्च दो अलग-अलग मसाले हैं. इसमें मिर्च शब्द हिंदी से लिया गया है, जबकि मसाला उर्दू भाषा से आया है. उन्होंने कहा कि नये शामिल किये गये शब्द पूरी तरह से भारतीय नहीं हैं, बल्कि ये नये शब्द भारतीय-नुमा हैं.

जैसे अंगरेज यहां से जाते समय एक व्यंजन टिक्का-मसाला अपने साथ ले गये. आम तौर पर यह भुने हुए मांस का मसालेदार टुकड़ा होता है, लेकिन अब यह शब्द ब्रिटेन के दक्षिण भारतीय रेस्त्रां में भी पर्याप्त रूप से प्रचलन में आ गया है.

इसी तरह उर्दू का शब्द दादागिरी भी हिंदी के संयोजन से बनाया गया है. हालांकि हिंदी में दादा रिश्ते-नाते के संदर्भ में प्रयुक्त होता है, लेकिन इसके साथ गिरी जोड़ देने से यह गुंडा या गिरोह के सरगना का अर्थ ध्वनित करता है.

दादागिरी डिक्शनरी में हिंदी के शामिल नये शब्दों में, अच्छा उ, बापू बड़ा दिन, बच्चा और सूर्य नमस्कार जैसे शब्द हैं. वहीं, अब उर्दू का अब्बा शब्द भी डिक्शनरी में शामिल हो गया है.

भारतीय भाषाओं के ये नये 70 शब्द संस्कृति, खाने-पीने या रिश्ते-नातों से लिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि हिंदी का अच्छा शब्द भी पहले से शब्दकोश में है, लेकिन ये ओके (Okay) को हिंदी में अच्छा बताने वाला शब्द है.

इसे नये शामिल किये गये अच्छा उ शब्द का अर्थ आश्चर्य अथवा खुशी के इजहार में प्रयुक्त होने वाला बताया गया है. इसी प्रकार अन्ना पहले से ही इसमें एक संज्ञा (नाउन) के रूप में डिक्शनरी में शामिल था, जो तमिल और तेलुगू में बड़े भाई को संबाधित करने के लिए प्रयोग होता है.

अब शामिल किया गया शब्द दरअसल आना है, जिसका मतलब उस मुद्रा से है, जो किसी समय भारत और पाकिस्तान में वस्तु-विनियम के लिए प्रचलन में थी. यह भारतीय मुद्रा रुपये की एक छोटी इकाई है.

एक रुपये में 16 आना होते हैं. डेनिका ने कहा, डिक्शनरी में पहले ही भारतीय भाषाओं के 900 शब्द हैं, अब इसमें 70 नये शब्दों को और जोड़ा गया है.

सालाजार ने इसमें कहा, भारतीय भाषाओं में रिश्ते-नातों की परिभाषा बहुत जटिल होती है. इसमें उम्र, लिंग, परिवार, हैसियत को देखते हुए अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं.

रिश्ते-नाते के ऐसे शब्दों के लिए अंगरेजी में कोई विकल्प नहीं है, इसलिए अंगरेजी में इसके इस्तेमाल के लिए हमें हिंदी से इन शब्दों को उधार लेना पड़ता है. उल्लेखनीय है कि डिक्शनरी को साल भर में चार बार, मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में अपडेट किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें