तमिलनाडु में पूर्व मंत्री के घर पर पेट्रोल बम से हमला
कोयंबटूर : तमिलनाडु के सलेम में पूर्व मंत्री टी एम सेल्वागणपति के घर पर पेट्रोल बम फेंके गये लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि इस हमले में कार और एक दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. दोनों वाहन बरामदे में खड़े थे. सेल्वागणपति ने एक बयान में कहा कि वह द्रमुक में सदस्यों […]
कोयंबटूर : तमिलनाडु के सलेम में पूर्व मंत्री टी एम सेल्वागणपति के घर पर पेट्रोल बम फेंके गये लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि इस हमले में कार और एक दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. दोनों वाहन बरामदे में खड़े थे.
सेल्वागणपति ने एक बयान में कहा कि वह द्रमुक में सदस्यों के पंजीकरण में लगे थे. यह हमला उनके विरोधियों का कृत्य हो सकता है. लेकिन वह इस प्रकार के हमलों से डरेंगे नहीं बल्कि पूरे उत्साह से पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. वह शुक्रवार रात ही चेन्नई से घर आए थे. वह सांसद भी रह चुके हैं.