11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकेले पड़ गये चिदंबरम, कांग्रेस पार्टी ने किया किनारा

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बयान से खुद को अलग कर लिया और कहा कि किसी व्यक्ति की राय जरुरी नहीं कि वह पार्टी की राय हो. गौरतलब है कि चिदंबरम ने आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की, जिसकी भाजपा ने […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बयान से खुद को अलग कर लिया और कहा कि किसी व्यक्ति की राय जरुरी नहीं कि वह पार्टी की राय हो. गौरतलब है कि चिदंबरम ने आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की, जिसकी भाजपा ने तीखी आलोचना की है.कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा यह निर्विवाद रूप से बना रहेगा. साथ ही, उन्होंने चिदंबरम की टिप्पणी पर कहा कि किसी व्यक्ति का विचार जरुरी नहीं कि कांग्रेस का भी विचार हो.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कांग्रेस देश और अपने साथ कर रही है. इस तरह का बयान देकर कांग्रेस जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा दे रही है. कश्मीर समस्या कांग्रेस की ही देन है. अपनी पुरानी गलतियों से सीखने के बजाए कांग्रेस इस देश के लिए संकट को बढ़ाना चाहती है.कश्मीर समस्या के लिए 1947 से ही कांग्रेस की दोषपूर्ण नीति जिम्मेदार है.आजादी’ या स्वायत्तता को लेकर कांग्रेस ने जो रुख दिखाया है, वह भारत के राष्ट्रीय हितों के विरोध में है

चिदंबरम ने कहा था – कश्मीर को स्वायत्ता दी जानी चाहिए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर में स्‍वायत्तता की मांग को जायज ठहराया है. उन्होंने गुजरात के राजकोट में कहा कि जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के बारे में विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में हुई अपनी बातचीत के आधार पर मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि जब वे आजादी मांगते हैं तो उनमें से ज्यादातर लोग स्वायत्तता चाहते हैं.

चिदंबरम ने कहा, जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के बावजूद वे भारत का ही हिस्सा रहेंगे. उन्होंने इसके अलावा चिदंबरम ने अहमद पटेल मामले पर भी बयान दिया. उन्‍होंने पटेल का बचाव किया और कहा, अगर कोई किसी हॉस्पिटल में कर्मचारी है और उसके बाद उसके आईएस (आतंकी संगठन) से संबंध हो जाते हैं, तो इसके लिए उस हॉस्पिटल में तीन साल पहले ट्रस्टी रहा इंसान कैसे दोषी हो सकता है ?

डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस

पी चिदंबरम के बयान ने कांग्रेस को बैकफुट में ला दिया. भाजपा इसे गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मुद्दा बना सकता. कांग्रेस का बयान ऐसे वक्त में आया है जब कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव पूरी तैयारी के साथ लड़ना चाहती है. कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार आंदोलन के हार्दिक पटेल समेत कई बागी नेताओं को अपने खेमे में लाने की कोशिश भी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें