मुंबई : कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर बिना इजाजत सभा करने और फेरीवालों को भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. शनिवार को मुंबई के मलाड इलाके में रेलवे स्टेशन के बाहर फेरीवालों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक कार्यकर्ता पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इधर एमएनएस कार्यकर्ता की पिटाई मामले में 7 फेरीवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी हॉकर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मनसे ने एल्फिंस्टन रोड स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशन परिसरों में मौजूद फेरीवालों को हटाने के लिए अभियान चलाया. बीते 15 अक्तूबर को मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी. मलाड इलाके में शनिवार को मनसे ने यह अभियान चलाया. पुलिस का कहना है कि फेरीवालों ने मनसे की टीम पर हमला किया जिसमें पार्टी का कार्यकर्ता सुशांत मलावडे घायल हो गया.
#Mumbai Case registered against Sanjay Nirupam at Malad police station for addressing a gathering of hawkers yesterday without police permit
— ANI (@ANI) October 29, 2017