MNS कार्यकर्ता पर हमला : कांग्रेस नेता संजय निरुपम के खिलाफ FIR, 7 फेरीवाले गिरफ्तार

मुंबई : कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर बिना इजाजत सभा करने और फेरीवालों को भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. शनिवार को मुंबई के मलाड इलाके में रेलवे स्टेशन के बाहर फेरीवालों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक कार्यकर्ता पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इधर एमएनएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 3:38 PM

मुंबई : कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर बिना इजाजत सभा करने और फेरीवालों को भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. शनिवार को मुंबई के मलाड इलाके में रेलवे स्टेशन के बाहर फेरीवालों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक कार्यकर्ता पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इधर एमएनएस कार्यकर्ता की पिटाई मामले में 7 फेरीवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी हॉकर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मनसे ने एल्फिंस्टन रोड स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशन परिसरों में मौजूद फेरीवालों को हटाने के लिए अभियान चलाया. बीते 15 अक्तूबर को मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी. मलाड इलाके में शनिवार को मनसे ने यह अभियान चलाया. पुलिस का कहना है कि फेरीवालों ने मनसे की टीम पर हमला किया जिसमें पार्टी का कार्यकर्ता सुशांत मलावडे घायल हो गया.

* क्या है मामला
दरअसल यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरुपम फेरीवालों से मिलने गये थे. फेरीवालों के भेंट के दौरान संजय निरुपम ने एमएनएस और भाजपा को ललकारते हुए कहा, खुद को बचाने के लिए अगर कानून हाथ में लेना पड़े तो लो, लेकिन गुंडों से मार मत खाओ.
बताया जाता है कि संजय की सभा खत्‍म होने के बाद एक बार फिर एमएनएस के कार्यकर्ता फेरीवालों के पास पहुंचे, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच जमकर झड़प हुई और फेरीवालों ने एक एमएनएस कार्यकर्ता को जमकर पीट दिया,जिससे वो बुरी तरह से घालय हो गया. बाद में उसे अस्पताल में भरती कराया गया. जहां बाद में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे मिलने के लिए गये थे.

Next Article

Exit mobile version