राहुल ने ट्वीट किया कुत्ते वाला वीडियो, तो पूर्व कांग्रेसी नेता ने लिया आड़े हाथ

नयी दिल्ली : ‘ऑफिस ऑफ आरजी’ यानी कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल कुछ दिनों से काफी सक्रिय हो गया है. विरोधियों को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. जितनी तेजी से राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल पॉपुलर हो रहा है, विरोधियों को शक होने लगा है‍ कि उसे राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 5:26 PM

नयी दिल्ली : ‘ऑफिस ऑफ आरजी’ यानी कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल कुछ दिनों से काफी सक्रिय हो गया है. विरोधियों को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. जितनी तेजी से राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल पॉपुलर हो रहा है, विरोधियों को शक होने लगा है‍ कि उसे राहुल गांधी हैंडल करते हैं.

विरोधियों ने कई बार जानना चाहा है कि राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट को कौन हैंडल करता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि राहुल गांधी के कोई भी ट्वीट को सबसे अधिक री-ट्वीट और लाइक किया जाता है. इधर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर हो रही आलोचना का जवाब राहुल गांधी ने बड़े मजेदार तरीके से दिया.

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक कुत्ते का वीडियो पोस्‍ट किया और लिखा, ‘लोग पूछ रहे हैं कि इस शख्स के लिए कौन ट्वीट करता है. मैं साफ-साफ बता रहा हूं. ये मैं हूं… Pidi, मैं उससे ज्यादा कूल हूं. देखिए मैं क्या कर सकता हूं एक ट्वीट… उप्स ट्रीट से.’
राहुल के इस वीडियो और ट्वीट को लोग पसंद कर रहे हैं. अब तक 5 हजार 3 सौ 51 लोगों ने इस ट्वीट को री-ट्वीट किया है. साथ ही 12 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है.
* कांग्रेस के पूर्व नेता ने लिया आड़े हाथ
इधर राहुल गांधी के इस ट्वीट पर कांग्रेस के एक पूर्व नेता ने जोरदार हमला किया है और राहुल को आड़े हाथ लिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर राहुल को जवाब दिया और लिखा, ‘सर, मुझसे ज्यादा बेहतर उसे कौन जानता होगा. मुझे अब भी याद है, जब हम आपसे असम के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाह रहे थे, तब आप उसे बिस्किट खिलाने में व्यस्त थे.’ कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले बिस्व सरमा के इस जवाब को बहुत लोगों ने पसंद किया है, लेकिन कई लोगों ने उसे आड़े हाथ लिया.

Next Article

Exit mobile version