29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी बोले, पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, चिदंबरम ने कहा, पूरा बयान तो पढ़ लेते प्रधानमंत्री जी

बेंगलूरु/नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के कश्मीर में ‘आजादी’ वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है. जहां चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस ने अपने को किनारा कर लिया है, वहीं भाजपा लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मुद्दे पर जवाब मांग रही है. […]

बेंगलूरु/नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के कश्मीर में ‘आजादी’ वाले बयान पर हंगामा मचा हुआ है. जहां चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस ने अपने को किनारा कर लिया है, वहीं भाजपा लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मुद्दे पर जवाब मांग रही है.

इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शर्मनाक ढंग से यू टर्न ले रही है और कश्मीर की आजादी के लिए आवाज उठा रही है तथा पाकिस्तान की भाषा बोल रही है.

इधर मोदी के बयान के बाद चिदंबरम ने अंग्रेजी अखबार में छपी अपनी एक लेख का हवाला देते हुए ट्वीट किया. उन्‍होंने अपने ट्वीट पर कहा, ‘जाहिर है कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर मेरा पूरा जवाब नहीं पढ़ा है. मेरा जवाब आज इंडियन एक्सप्रेस के पेज नंबर 7 पर पब्लिश किया गया है. जो लोग इसकी निंदा कर रहे हैं, वो लोग मेरा पूरा जवाब जरूर पढ़ें और बताएं जवाब में कौन सा शब्द गलत है. पीएम मोदी भूत होने की कल्पना करके ही हमला कर रहे हैं.’

कश्मीर में ‘आजादी’ वाले बयान पर घिरे चिदंबरम, स्मृति इरानी बोलीं – करना चाहते हैं भारत के टुकड़े

इधर प्रधानमंत्री ने कहा, कई दशकों तक जम्मू कश्मीर में राज करने वाली और अब मुख्य विपक्ष में बैठी नेशनल कान्फ्रेंस ने इस बीच, एक प्रस्ताव पारित किया और जम्मू कश्मीर की स्वायत्तता को इसके मूल, आरंभिक स्वरुप में पुन: बहाल कराने के लिए अपना संघर्ष जारी रखने का संकल्प किया.

इसने भारत और पाकिस्तान दोनों से कहा कि वे कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए सतत एवं समग्र वार्ता शुरू करें. मोदी की तीखी टिप्पणी तब आई है जब एक दिन पहले कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर को वृहतर स्वायत्तता देने का पक्ष लिया था.

प्रधानमंत्री ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार देश की एकता और अखंडता से समझौता नहीं करेगी. मोदी ने कहा, जो कल तक सत्ता में थे, सभी ने अचानक यू टर्न ले लिया है. वे शर्मनाक ढंग से बयान दे रहे हैं और कश्मीर की आजादी के लिए आवाज उठा रहे हैं. चिदंबरम का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने कहा, मैं हैरान हूं कि यह बात वे लोग कह रहे हैं जो केंद्र में थे, जिनके पास देश की आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा का दायित्व था. मोदी ने कहा कि देश को कांग्रेस से कोई उम्मीद या अपेक्षाएं नहीं हैं.

यह उल्लेख करते हुए कि सरदार पटेल ने देश की एकता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए, उन्होंने कहा कि हजारों जवानों ने कश्मीर के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा, देश के सैनिकों ने मातृभूमि और कश्मीर के निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर क्षण अपना जीवन बलिदान किया है. उन्होंने कहा, मैं बेंगलूरु के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या देश को ऐसे लोगों से लाभ मिल सकता है जो हमारे सैनिकों के बलिदान पर राजनीति कर रहे हैं? उन्हें ऐसा कहने में कोई शर्म नहीं आती.

कांग्रेस पार्टी को इस (चिदंबरम के) बयान के लिए जवाब देना होगा… मोदी ने कहा, जिन वीर जवानों ने अपना जीवन कुरबान किया है, वे माताएं जिन्होंने देश के लिए अपने बेटों को खोया है….वह मां सवाल पूछ रही है, अपने भाई को खोने वाली बहन सवाल पूछ रही है और अपने पिता को खोने वाले बच्चे सवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस शर्मनाक ढंग से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही है जो कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा इस्तेमाल की जाती है.

(वे) ऐसी भाषा बोल रहे हैं जो पाकिस्तान द्वारा बोली जाती है. इस बात पर जोर देते हुए कि यह सरदार पटेल की धरती है, मोदी ने कहा, हम देश की एकता और अखंडता से समझौता नहीं करेंगे और हम यह नहीं होने देंगे. पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री चिदंबरम ने चुनावी राज्य गुजरात के राजकोट में कल कहा था, कश्मीर घाटी में मांग धारा 370 का अक्षरश: सम्मान करने की है जिसका मलब है कि वे वृहतर स्वायत्तता चाहते हैं… प्रधानमंत्री की ओर से हमला किए जाने पर चिदंबरम ने नई दिल्ली में आज कहा कि मोदी ने भूत की कल्पना की और इस पर हमला कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें