23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेट एयरवेज के टॉयलेट में मिला धमकी भरा पत्र, अहमदाबाद में ”इमरजेंसी लैंडिंग”

अहमदाबाद : जेट एयरवेज के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान को सोमवार को मार्ग बदल कर सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते अहमदाबाद हवाईअड्डे की ओर मोड दिया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. विमान संख्या 9-डब्लयू-339 ने मुंबई से देर रात दो बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी. उसे आपात स्थिति में आज […]

अहमदाबाद : जेट एयरवेज के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान को सोमवार को मार्ग बदल कर सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते अहमदाबाद हवाईअड्डे की ओर मोड दिया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

विमान संख्या 9-डब्लयू-339 ने मुंबई से देर रात दो बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी. उसे आपात स्थिति में आज तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतार दिया गया.

विमान के एक यात्री ने बताया कि सुरक्षा संबधी कारणों के चलते मार्ग बदला गया. सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनकी जांच की गयी.

जेट एयरवेज की फ्लाइट को बारातियों ने किया हाइजेक

विमान में सवार यात्रियों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जेट विमान में चिट्ठी मिली थी जिसपर लिखा था, ‘एयरक्राफ्ट हाइजैकर्स के कब्जे में है. यह सीधा पीओके जाना चाहिए.

इस पत्र को सार्वजनिक भी किया गया है. आप भी देखें जेट एयरवेज के विमान को हाइजैकर करने की धमकी वाली चिट्ठी… यह चिट्ठी विमान के टॉयलेट से मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें