बोले गृह मंत्री राजनाथ सिंह- दुनिया के सामने चुनौती बनकर खड़े हैं आतंकवाद और कट्टरवाद
हैदराबाद : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में आईपीएस प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. यहां उन्होंने 24 महिलाओं समेत कुल 136 आईपीएस परीवीक्षा अधिकारी दीक्षांत परेड में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज दुनिया के सामने आतंकवाद, साइबर आतंकवाद और […]
हैदराबाद : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में आईपीएस प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. यहां उन्होंने 24 महिलाओं समेत कुल 136 आईपीएस परीवीक्षा अधिकारी दीक्षांत परेड में भाग लिया.
MHA will provide an amount of Rs 5 Crore to Academy's welfare society: HM Rajnath Singh at Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy pic.twitter.com/IuIa5ZlWil
— ANI (@ANI) October 30, 2017
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज दुनिया के सामने आतंकवाद, साइबर आतंकवाद और कट्टरवाद चुनौती बनकर खड़ें हैं. इस्लामिक स्टेट और अलकायदा जैसे संगठन मासूमों को मारते हैं. वे परमाणु हथियारों की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद का कोई स्थाई समाधान निकालना है. इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.
Orgs like ISIS & Al Qaeda kill innocents. Threats to use nuclear weapons are being given out. There are cyber attacks & fake news: HM pic.twitter.com/otC1T4Vx3M
— ANI (@ANI) October 30, 2017
कार्यक्रम के दौरान परेड में रॉयल भूटान पुलिस, नेपाल पुलिस और मालदीव पुलिस के 14 अधिकारी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार महिला आईपीएस परीवीक्षा अधिकारियों में एक भूटान पुलिस से है. पूर्ण रूप से आईपीएस अधिकारी बनने से पहले ये प्रशिक्षु केंद्रीय पुलिस संगठनों और सीएपीएफ में विभिन्न संलग्न नियुक्तियों से गुजरेंगे.