…..और विनोद खन्ना की पत्नी ने उन्‍हें कांग्रेस प्रत्‍याशी बताया

बटाला : गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोद खन्ना की पत्नी ने प्रचार के दौरान अपने पति को कांग्रेस प्रत्‍याशी बताया. अभिनेता से राजनेता बने विनोद की पत्नी ने लोगों से प्रचार के दौरान कहा, मैं कांग्रेस प्रत्‍याशी विनोद खन्‍ना की पत्नी हूं और मैं अपने पति के पक्ष में वोट की अपील करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 8:52 AM

बटाला : गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोद खन्ना की पत्नी ने प्रचार के दौरान अपने पति को कांग्रेस प्रत्‍याशी बताया. अभिनेता से राजनेता बने विनोद की पत्नी ने लोगों से प्रचार के दौरान कहा, मैं कांग्रेस प्रत्‍याशी विनोद खन्‍ना की पत्नी हूं और मैं अपने पति के पक्ष में वोट की अपील करने आयीं हूं.

भाजपा प्रत्‍याशी विनोद खन्‍ना जहां दिन रात अपने प्रचार में लगे हुए हैं वहीं उनकी पत्नी कविता भी अपने पति की जीत के लिये कमर कस चुकी हैं. वह हर रोज अल सुबह निकलती हैं, लोगों से मिलती जुलती हैं और उनके गिले शिकवे सुनती हैं.

कविता का दिन सुबह साढे पांच बजे से शुरु हो जाता है. वह सुबह पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलती हैं, पिछले दिन की गतिविधियों की जानकारी लेती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि वहां आने वाले सभी लोगों की बात सुनी जाये.

इसके बाद वह घर से निकल पडती हैं प्रचार के लिये. लेकिन अपने इतने व्यस्त कार्यक्रम में भी वह इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि उनके पति विनोद खन्ना का नाश्ता उनकी जरुरत के अनुरुप हो. कविता ने बताया, आज मैंने सात घंटे पदयात्रा की और आज मैं बटाला की यात्रा पर जा रही हूं. वह अपना ध्यान मूलत: महिला मतदाताओं पर केन्द्रित कर रही हैं और हर रोज 30 से अधिक नुक्कड सभायें करती हैं.

Next Article

Exit mobile version