कांग्रेस ने कालेधन पर मोदी-रामदेव पर साधा निशाना

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उमा भारती की तीन साल पुरानी एक सीडी जारी करने के बाद कांग्रेस ने कालाधन के खिलाफ नरेंद्र मोदी के अभियान पर सवाल खड़े करने के लिए बाबा रामदेव से जुड़ी एक वीडियो क्लीप का सहारा लिया. कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 9:13 AM

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उमा भारती की तीन साल पुरानी एक सीडी जारी करने के बाद कांग्रेस ने कालाधन के खिलाफ नरेंद्र मोदी के अभियान पर सवाल खड़े करने के लिए बाबा रामदेव से जुड़ी एक वीडियो क्लीप का सहारा लिया. कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि काला धन पैदा होने के तीन प्रमुख स्नेत हैं भूमि, खनिज और शराब. गुजरात में खनिज नहीं है, लेकिन वहां शराब का कमाल का धंधा चल रहा है.

राज्य में अवैध शराब की वजह से हर साल तीन हजार करोड़ रुपये के उत्पाद शुल्क का नुकसान हो रहा है. अगर आप दस प्रतिशत की दर से उत्पाद कर को जोड़ें तो गुजरात में अवैध शराब का व्यापार 30 हजार करोड़ रुपये का है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वह गुजरात में कालेधन के पैदा होने की जांच के लिए फास्टट्रैक कोर्ट गठित करेंगे. उन्होंने नरेंद्र मोदी के उस भाषण का भी हवाला दिया कि धन काला नहीं होता, सोच काली होती है. उन्होंने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं किसकी काली सोच है.’ सिब्बल ने गुजरात में अदानी समूह को कौड़ियों के दाम भूमि आवंटित किये जाने का भी मुद्दा उठाया.

रामदेव की वीडियो क्लीप भी दिखाया
कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पार्टी ने संवाददाताओं को एक वीडियो क्लीप भी दिखाया जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव को कैमरे पर अलवर के भाजपा उम्मीदवार महंत चंद नाथ से कथित रूप से किसी पैसे के लेन-देन पर बात करते दिखाया गया है. यह वीडियो संवाददाता सम्मेलन शुरू होने के ठीक पहले का है जिसमें चांदनाथ को बाबा रामदेव से पैसे की लेन-देने में उन्हें आ रही दिक्कतों के बारे में बात करते सुना जा रहा है. उन्हें रोकते हुए रामदेव को यह कहते सुना गया कि यह बात यहां मत कीजिये माइक लगे हुए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मोदी और लालकृष्ण आडवाणी कालेधन को लेकर बडी बडी बाते करते हैं. क्या अब भाजपा अलवर से पार्टी उम्मीदवार का टिकट वापस लेगी और उनके खिलाफ, साथ ही बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version