13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेट एयरवेज की फ्लाइट हाईजैक कर PoK ले जाने की धमकी, लेटर भेजने वाले की हुई पहचान

नयी दिल्ली/अहमदाबाद : केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज कहा कि जेट एयरवेज के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान में सुरक्षा संबंधी खतरे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान हो गई है और उसे तत्काल उडान के लिए निषिद्ध व्यक्तियों की सूची में डाल दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि जेट […]

नयी दिल्ली/अहमदाबाद : केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज कहा कि जेट एयरवेज के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान में सुरक्षा संबंधी खतरे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान हो गई है और उसे तत्काल उडान के लिए निषिद्ध व्यक्तियों की सूची में डाल दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि जेट एयरवेज के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान का मार्ग आज तडके सुरक्षा संबंधी खतरे का पता चलने की वजह से अहमदाबाद हवाईअड्डे की ओर परिवर्तित किया गया.

जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान संख्या 9 डब्ल्यू 339 को अहमदाबाद में सुरक्षित उतारा गया. बताया जा रहा है किफ्लाइट में जो चिट्ठी मिली, उसमें लिखा था कि फ्लाइट संख्या 9W33 हाइजैकर्स के द्वारा घेर ली गई है. विमान को अब सीधे पीओके लाया जाए, दिल्ली में ना उतारा जाए.चिट्ठी में लिखा कि फ्लाइट में 12 लोग हैं, अगर किसी ने लैंडिंग गियर लगाने की कोशिश की तो लोगों के मरने की आवाज़ें आएंगी. इसे मज़ाक में ना लें, फ्लाइट का कारगो एरिया पूरी तरह से बम से लैस है. अगर दिल्ली में फ्लाइट लैंड हुई तो धमाका हो जाएगा

विमान में 115 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. सभी 122 लोगों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया. राजू ने एक ट्वीट में कहा, मुझे बताया गया कि उस व्यक्ति की पहचान हो गई है जो जेट एयरवेज के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान में सुरक्षा संबंधी खतरे के लिए जिम्मेदार था. बहरहाल, मंत्री ने उस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने ट्वीट किया, मैं उस व्यक्ति को तत्काल उडान के लिए निषिद्ध लोगों की सूची में डालने का एयरलाइन को सुझाव देता हूं. साथ ही उस पर वैधानिक आपराधिक कार्वाई भी की जाए.
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि चालक दल के एक सदस्य को एक कागज का छपा हुआ पुर्जा मिला था, जिसमें विमान के बेली (सामान रखने के हिस्से में) में बम होने की बात लिखी थी. विमान ने मुंबई से देर रात दो बजकर पचपन मिनट पर उडान भरी थी और आज तड़के पौने चार बजे पर वह अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरा. विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, विमान में सुरक्षा खतरे का पता चलने के बाद तय सुरक्षा नियमों के तहत इमरजेन्सी की घोषणा हुई और विमान का मार्ग अहमदाबाद की ओर बदल दिया गया. उन्होंने बताया कि यह संदेश पायलट तक पहुंचा दिया गया, जिसने संभवत: हाईजैक सतर्कता बटन दबा दिया था. इसके बाद विमान को आपात स्थिति में यहां उतारा गया. प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, जेट एयरवेज मामले की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है और फिलहाल कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है.
चालक दल के एक सदस्य ने इसे एक बम का खतरा बताया और कहा कि यात्रियों के बैगों की जांच के बाद कुछ नहीं मिला. विमान में सवार पीटीआई के संवाददाता राजकुमार लिशेंबा ने बताया कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विमान का मार्ग अहमदाबाद की ओर परिवर्तित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और उनकी जांच की गई. सुरक्षा कर्मियों ने उनकी तस्वीर खीचीं और पिछली विदेश यात्रा सहित विभिन्न विषयों पर पूछताछ की. उन्होंने बताया कि छह घंटे से अधिक समय बाद सुबह करीब साढे दस बजे विमान यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गया. लिशेंबा ने ट्विटर पर लिखा, यात्रियों की जानकारी हासिल की गई, तस्वीरें ली गई और सभी निजी जानकारियां मांगी गई हैं. प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि बी737-900 विमान को दूर एक बे में खडा किया गया था. उन्होंने कहा, जेट एयरवेज मामले की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसी के साथ पूरा सहयोग कर रहा है और इसपर आगे अभी कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें