फडणवीस सरकार में शामिल होंगे नारायण राणे, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे जिसके तहत शिवसेना के पूर्व नेता नारायण राणे को सरकार में जगह मिलेगी. फडणवीस ने दक्षिण मुंबई में अपने सरकारी निवासी पर कहा, राणे राजग से जुड़े हैं. उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 10:38 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे जिसके तहत शिवसेना के पूर्व नेता नारायण राणे को सरकार में जगह मिलेगी. फडणवीस ने दक्षिण मुंबई में अपने सरकारी निवासी पर कहा, राणे राजग से जुड़े हैं. उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. वह हमारे (भाजपा) कोटा से मंत्री होंगे. महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार मंगलवारको तीन साल पूरा करेगी. फडणवीस ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल 11 दिसंबर को नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले होगा.

उन्होंने कहा कि यदि राणे शिवसेना से आते तो शिवसेना उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने पर एतराज कर सकती थी, लेकिन वह शिवसेना छोड़ने के बाद दशक तक कांग्रेस में रहे. पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राणे ने महाराष्ट्र स्वभिमान पक्ष नामक अपनी पार्टी बनायी. जब फडणवीस से पूछा गया कि क्या उन्होंने शिवसेना को बता दिया है कि उसे भाजपा को बड़े भाई के रूप में लेना सीखना चाहिए, क्योंकि उसके पास विधानसभा में अधिक संख्याबल है, तो उन्होंने कहा, मैं बड़े भाई की अवधारणा में यकीन नहीं करता. हमने शिवसेना संस्थापक बालासाहब का हमेशा सम्मान किया. उद्धव ठाकरे मुझसे उम्र और कद में बड़े हैं. लेकिन, जनता ने (2014 के विधानसभा चुनाव में) तय किया कि कौन सी पार्टी बड़ी होगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना को यह स्पष्ट होना चाहिए कि वह सत्तापक्ष और विपक्ष की भूमिका साथ-साथ नहीं निभा सकती. फडणवीस ने कहा, शिवसेना सैनिकों ने यह आदत बना ली है कि सरकार कुछ भी करे उसका विरोध करो. कुछ चीजों का विरोध समझा जा सकता है क्योंकि वह अलग पार्टी है. उन्होंने कहा, अगर आप हर चीज का विरोध करेंगे तो क्या यह सही है? यह कैसे हो सकता है कि आप सरकार और विपक्ष में एकसाथ हों. लोग इसे पसंद नहीं करते. शिवसेना नेताओं के सरकार से समर्थन वापसी की धमकी देने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए क्या है? अगर उद्धव जी कुछ कहते हैं, तो मैं खुलकर प्रतिक्रिया दूंगा.

Next Article

Exit mobile version