मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में मगरमच्छ ने फैलाई दहशत

वडोदरा : विश्वमित्री नदी के तट पर तीन दिन पहले नजर आए, 10 फुट से ज्यादा लंबे मगरमच्छ को वन अधिकारियों ने पकड लिया है. वन अधिकारियों ने बताया कि नदी के तट पर फतेहगंज जोन में इस मगरमच्छ को देख कर लोग दहशत में आ गए और उन्होंने वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 12:34 PM

वडोदरा : विश्वमित्री नदी के तट पर तीन दिन पहले नजर आए, 10 फुट से ज्यादा लंबे मगरमच्छ को वन अधिकारियों ने पकड लिया है. वन अधिकारियों ने बताया कि नदी के तट पर फतेहगंज जोन में इस मगरमच्छ को देख कर लोग दहशत में आ गए और उन्होंने वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

इस सरीसृप को कल वन अधिकारियों ने पकड लिया. मगरमच्छ देख कर घबराए हुए स्थानीय लोगों को आशंका थी कि इसने इलाके में एक कुत्ते तथा कुछ पशुओं को मारा है. बाद में स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मियों ने इसे पकड लिया. मगरमच्छ को पकड कर पिंजरे में डाला गया. इसे जब ले जाया जा रहा था तब भारवाड और आसपास के इलाकों के सैकडों लोग इसे देखने के लिए आ गए.

Next Article

Exit mobile version