बोले संजय राउत- भाजपा है शिवसेना की सबसे बड़ी दुश्मन, बदल गये हैं राहुल

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को भाजपा को अपनी पार्टी का सबसे बडा दुश्मन करार दिया. उनकी यह टिप्पणी देवेंद्र फडणवीस की सरकार की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या के मौके पर आयी है. सोशल मीडिया मंच ने दिलायी जीत, अब वही हो रही आलोचना भाजपा सहन नहीं कर पा रही : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 7:16 AM

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को भाजपा को अपनी पार्टी का सबसे बडा दुश्मन करार दिया. उनकी यह टिप्पणी देवेंद्र फडणवीस की सरकार की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या के मौके पर आयी है.

सोशल मीडिया मंच ने दिलायी जीत, अब वही हो रही आलोचना भाजपा सहन नहीं कर पा रही : शिवसेना

राउत ने राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों के दौरान उनमें काफी बदलाव आया है. राउत ने नासिक में संवाददाताओं से कहा, भाजपा के पास सरकार है. हम (सरकार में) सिर्फ इसी के लिये हैं. कांग्रेस और राकांपा पर हमला करने के बजाय भाजपा शिवसेना पर निशाना साध रही है. वे (भाजपा) इसलिये हमारे प्रमुख शत्रु हैं.

शिवसेना का केंद्र पर तंज- कहां है अच्छे दिन की दिवाली

राहुल गांधी पर राज्यसभा सांसद ने कहा, नेता वह है जिसे लोग स्वीकार करें. वर्ष 2014 के बाद से राहुल गांधी में काफी बदलाव आया है. लोग अब उन्हें सुनना पसंद करते हैं.

Next Article

Exit mobile version