आईआरएनएसएस-1एच के बाद दिसंबर में एक साथ 30 उपग्रह छोड़ेगा इसरो

बेंगलुरुः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि वह दिसंबर में अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) से एक बार में 30 उपग्रह छोड़ेगा. इस मिशन में मुख्य उपग्रह पृथ्वी का अध्ययन करने वाला उपग्रह कार्टोसेट-2 है. अगस्त में नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एच के असफल प्रक्षेपण के बाद यह पहला पीएसएलवी मिशन होगा. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 7:51 AM

बेंगलुरुः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि वह दिसंबर में अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) से एक बार में 30 उपग्रह छोड़ेगा. इस मिशन में मुख्य उपग्रह पृथ्वी का अध्ययन करने वाला उपग्रह कार्टोसेट-2 है. अगस्त में नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एच के असफल प्रक्षेपण के बाद यह पहला पीएसएलवी मिशन होगा.

इसे भी पढ़ेंः IRNSS-1H के लिए काउंटडाउन शुरू, पहली बार प्राइवेट कंपनियां भी सैटेलाइट प्रोजेक्ट में शामिल

इसरो के चेयरमैन किरन कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में अगला प्रक्षेपण करने की योजना बना रहे हैं, सभी तैयारियां चल रही है. इसमें अन्य उपग्रहों के साथ कार्टोसेट-2 सीरीज का उपग्रह भी होगा. चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण के लिए पीएसएलवी-सी40 का इस्तेमाल किया जायेगा.

इसरो के अधिकारियों ने बताया कि मिशन में 22 नैनो उपग्रह, तीन माइक्रो उपग्रह और एक कार्टोसेट उपग्रह होगा. उन्होंने बताया कि कार्टोसेट-2 सीरीज के उपग्रह के साथ अन्य उपग्रह फिनलैंड और अमेरिका समेत विदेशों से वाणिज्यिक उपग्रह होंगे.

Next Article

Exit mobile version