हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, कहा – अगली बैठक तक तैयार करे आरक्षण का रोडमैप, वर्ना…

अहमदाबाद: पाटीदार आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके साथ होने वाली बैठक से पहले पाटीदारों को आरक्षण देने को लेकर कांग्रेस रोडमैप तैयार कर ले. अगर वह एेसा नहीं करती है, तो वह शुक्रवार को सूरत में होने वाली राहुल गांधी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 11:14 AM

अहमदाबाद: पाटीदार आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके साथ होने वाली बैठक से पहले पाटीदारों को आरक्षण देने को लेकर कांग्रेस रोडमैप तैयार कर ले. अगर वह एेसा नहीं करती है, तो वह शुक्रवार को सूरत में होने वाली राहुल गांधी के कार्यक्रम का विरोध करेंगे. उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया है कि उसके पास पाटीदारों को आरक्षण देने का रोडमैप बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को पाटीदार आरक्षण पर स्टैंड स्पष्ट करने का दिया अल्टीमेटम

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के छह प्रतिनिधियों तथा कांग्रेस की प्रदेश इकाई के बीच तीन घंटे तक चली बैठक के कुछ ही घंटे बाद आंदोलन का चेहरा बने 24-वर्षीय हार्दिक पटेल ने यह बात कही. दोनों पक्षों के बीच हुई मैराथन बैठक के बाद कांग्रेस ने पांच में से चार मांगों को मान लेने का वादा किया, जिनमें वर्ष 2015 में पाटीदार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई ज्यादतियों की जांच करवाना तथा उनके खिलाफ दर्ज किये गये केसों को वापस लेना शामिल है.

हिंसा की घटनाएं तथा पुलिस केस हार्दिक पटेल के अभियान का अहम हिस्सा रहे हैं और उनका गुट अपने समुदाय से बार-बार कहता है कि भाजपा की आेर से उठाये जाने वाले मुद्दों से अपना ध्यान न भटकने दें, बल्कि उन अत्याचारों को याद रखें, जो उनके साथ आरक्षण मांगते वक्त किये गये. हार्दिक पटेल ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ अगली बैठक में पाटीदारों को आरक्षण का लाभ देने के मामले पर स्पष्टता चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम राहुल गांधी के अगले कार्यक्रम का विरोध करेंगे.

हार्दिक पटेल के इस अल्टीमेटम से पहले उनके अहम सहयोगी और कांग्रेस के साथ हुई बैठक में शामिल हुए अल्पेश कठेरिया ने बातचीत को ‘सकारात्मक’ बताया. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई कानूनी बाधाएं न आयें, हम कानूनी तथा संवैधानिक विशेषज्ञों से भी इस मुद्दे पर सलाह-मशविरा करना चाहेंगे कि आरक्षण कैसे दिया जा सकता है. आने वाले दिनों में हम इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ और बैठकें करेंगे.

Next Article

Exit mobile version