सुखराम के घोटालों पर बोली भाजपा, जो बीत गयी, वह बात गयी

शिमलाः पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को पार्टी में शामिल करने को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आयी भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि सुखराम के खिलाफ मामले बहुत पुराने हैं. उन्होंने कहा कि जो बीत गयी, वह बात गयी. कानून अपना काम करेगा. वीरभद्र सरकार में कैबिनेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 12:07 PM

शिमलाः पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को पार्टी में शामिल करने को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आयी भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि सुखराम के खिलाफ मामले बहुत पुराने हैं. उन्होंने कहा कि जो बीत गयी, वह बात गयी. कानून अपना काम करेगा. वीरभद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अनिल शर्मा 15 अक्टूबर को भाजपा में शामिल हो गये थे. वह इस समय मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा का दामन थामते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बदले सुर, वीरभद्र पर लगाया फंसाने का आरोप

मंडी सीट का वर्ष 1962 से नवंबर 1984 तक सुखराम ने प्रतिनिधित्व किया था. उनके लोकसभा में चुने जाने के बाद 1985 में डीडी ठाकुर ने यह सीट जीती. भाजपा ने 1990 में इस सीट पर अपना कब्जा किया था. वर्ष 1993 के विधानसभा चुनाव में अनिल शर्मा ने मंडी से जीत हासिल की, लेकिन सुखराम का नाम दूरसंचार घोटाले में सामने आने के बाद उन्हें कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.

इसके बाद उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस का गठन किया, जिसने चुनाव के बाद भाजपा के साथ गठबंधन किया और सरकार में शामिल हुई. त्रिवेदी ने सोमवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश के लोग नजरिये, प्रणाली और विचारधाराओं में बदलाव के लिए मतदान करेंगे और राज्य में निर्भीक एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का चयन करेंगे.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस का चरित्र है. यह पार्टी जब भी सत्ता में आती है, तब कांग्रेस के सदस्यों में भ्रष्टाचार करने की होड़ लग जाती है. विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा उम्मीदवार के बारे पूछे जाने पर त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करना भाजपा की रणनीति है, लेकिन पार्टी के चुनाव जीतने पर अनुभवी एवं योग्य नेता को इस पद के लिए चुना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version