इस शहर में सुबह की शुरूआत राष्ट्रगान से, राष्ट्रगीत से होगी शाम

जयपुर : जयपुर नगर निगम में अब रोज सुबह राष्ट्रगान से जबकि शाम को काम की समाप्ति राष्ट्रगीत से होगी। निगम ने तय किया है कि आज लौह पुरष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से शुरु करके रोजाना नगर निगम के निर्वाचित जन प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी सुबह राष्ट्रगान के साथ काम की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 1:23 PM

जयपुर : जयपुर नगर निगम में अब रोज सुबह राष्ट्रगान से जबकि शाम को काम की समाप्ति राष्ट्रगीत से होगी। निगम ने तय किया है कि आज लौह पुरष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से शुरु करके रोजाना नगर निगम के निर्वाचित जन प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी सुबह राष्ट्रगान के साथ काम की शुरुआत करेंगे और शाम को दफ्तर से रवानगी से पहले राष्ट्रगीत वंदे मातरम गायेंगे.

नगर निगम के प्रवक्ता आशीष जैन ने कहा आज से नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी प्रात: 9 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रगान के साथ काम शुरु करेंगे। वहीं शाम 5 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रगीत गाने के साथ ही उनके काम की समाप्ति होगी.

उन्होंने कहा कि आज महापौर अशोक लाहोटी सहित अन्य नगर निगम कर्मियों ने तय समय पर राष्ट्रगान गाया. निगम के वरिष्ठ एक अधिकारी ने बताया कि तय समय पर जो जहां है वहीं सम्मानपूर्वक खडे होकर राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत गायेंगे.

Next Article

Exit mobile version