15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल में BJP ने धूमल को बनाया CM उम्मीदवार, शाह ने किया ऐलान

शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा नेआज अपने सीएम कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल के राजगढ़ में आयोजित रैली में इसकी घोषणा की. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर एक बार फिरसे भरोसा जतातेहुए उन्हें अपना सीएम […]

शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा नेआज अपने सीएम कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल के राजगढ़ में आयोजित रैली में इसकी घोषणा की. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर एक बार फिरसे भरोसा जतातेहुए उन्हें अपना सीएम कैंडिडेटबनायाहै. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वीरभद्र सिंह को अपनी पार्टी का सीएम कैंडिडेट घोषित किया था.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, लेकिन अब सब लोग कह रहे हैं कि आखिर हिमाचल मेंभाजपा किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, तो मैं ऐलान करता हूं किभाजपा प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में चुनाव में उतर रही है. अमित शाह ने कहा, मुझे विश्वास हैं कि प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर के बाद धूमल हिमाचल के मुख्यमंत्री होंगे.

इससे पहले घोषणापत्र जारी करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि किसी बेहद अनुभवी नेता को ही राज्य में जिम्मेदारी दी जायेगी. हालांकि, तब उन्होंने कहा था कि यह फैसला पार्टी करेगी कि उम्मीदवार का नाम पहले घोषित किया जायेगा या चुनाव के बाद तय किया जायेगा. इससे पहले भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम कैंडिडेट नहीं घोषित किया था, लेकिन हिमाचल चुनाव में भाजपा ने रणनीति बदलते हुए पहले ही सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है.

प्रेम कुमार धूमल इस बार अपनी पारंपरिक सीट हमीरपुर के बजाए सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की सुजानपुर विधानसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी. 2012 विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के अंदर 65,006 मतदाता थे. अस्तित्व में आने के बाद इस सीट पर राज्य की दोनों बड़ी पार्टियां कब्जा जमाने में नाकाम रही थीं. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार राजिंदर सिंह ने 14,166 मतों से जीत हासिल कर दोनों खेमों में खलबली मचा दी थी, लेकिन इस बारभाजपा के दिग्गज नेता और दो बार के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा से नामांकन दाखिल कर कांग्रेस और मौजूदा विधायक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

प्रेम कुमार धूमल के बारे में…
– 73 साल के प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट से नुमाइंदगी करते हैं.
-1984 में पहली बार धूमल ने लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
– 1989 के लोकसभा चुनाव में वह हमीरपुर सीट से विजयी हुए.
– 1991 में एक बार फिर धूमल ने हमीरपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. इसके बाद भाजपा ने उन्हें हिमाचल प्रदेश राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया.
– 1996 के लोकसभा चुनाव में हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. भाजपा-हिमाचल विकास कांग्रेस की गठबंधन सरकार में पहली बार उन्होंनेमुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली.
– मार्च 1998 से मार्च 2003 तक वह प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद दिसंबर 2007 से दिसंबर 2012 तक वह दोबारा मुख्यमंत्री रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें