17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने कोयला खदान आवंटन घोटाला मामले में मधु कोडा से पूछताछ की

नयी दिल्ली: सीबीआई के अधिकारियों ने करोडों रुपये के कथित कोयला खदान आवंटन घोटाला मामले में अपनी जांच के सिलसिले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा से पूछताछ की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि झारखंड में अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला खदान कांग्रेस के लोकसभा सांसद तथा उद्योगपति नवीन जिंदल की दो कंपनियों को आवंटित […]

नयी दिल्ली: सीबीआई के अधिकारियों ने करोडों रुपये के कथित कोयला खदान आवंटन घोटाला मामले में अपनी जांच के सिलसिले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा से पूछताछ की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि झारखंड में अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला खदान कांग्रेस के लोकसभा सांसद तथा उद्योगपति नवीन जिंदल की दो कंपनियों को आवंटित किये जाने में कोडा की कथित भूमिका को लेकर उनसे पूछताछ की गयी है.

सूत्रों के अनुसार कोडा को कोयला खदान आवंटन से जुडे दस्तावेज दिखाये गये और उनसे जिंदल की कंपनी में मदद में तत्कालीन झारखंड सरकार की भूमिका के बारे में पूछताछ की गयी.सीबीआई ने धोखाधडी, रिश्वत तथा आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर पिछले साल 11 जून को पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव तथा नवीन जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

सूत्रों ने कहा कि जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) तथा गगन स्पांजी आयरन प्राइवेट लि. (जीएसआईपीएल) (जिंदल की कंपनी) को अमरकोंडा मुरगादंगल खदान क्षेत्र का आवंटन 2008 में किया गया था. आरोप है कि कंपनियों ने गलत तथ्य पेश कर के आवंटन प्राप्त किया. उस समय राव कोयला राज्यमंत्री थे. बहरहाल, जिंदल और उनकी कंपनियों ने किसी प्रकार का गलत काम करने की बात से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें