भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें उप-राज्यपाल: ‘आप’
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज उप-राज्यपाल नजीब जंग से अनुरोध किया कि यदि भाजपा दिल्ली में वाकई सरकार बनाना चाहती है तो वह उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें. पार्टी नेता एवं वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने जंग को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी आपसे सादर अनुरोध करती है […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज उप-राज्यपाल नजीब जंग से अनुरोध किया कि यदि भाजपा दिल्ली में वाकई सरकार बनाना चाहती है तो वह उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें.
पार्टी नेता एवं वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने जंग को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी आपसे सादर अनुरोध करती है कि पहले भाजपा के नेताओं को बुलाकर यह जान लें कि क्या वे वाकई दिल्ली में सरकार बनाना चाह रहे हैं. यदि वे सरकार बनाने के प्रति अपनी अनिच्छा या अक्षमता जाहिर करते हैं तो आप विधानसभा निलंबित रखने की राष्ट्रपति को भेजी गई अपनी सिफारिश पर कृपया फिर से विचार करें.’’ प्रशांत ने उप-राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह इस बाबत एक ‘‘उचित निर्णय’’ करें ताकि दिल्ली के लोगों को जल्द से जल्द एक लोकतांत्रिक रुप से चुनी हुई सरकार मिले.
‘आप’ ने दिल्ली विधानसभा को निलंबित रखने के उप-राज्यपाल के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी. बीती 14 फरवरी को अपने त्याग-पत्र में अरविंद केजरीवाल ने जंग से कहा था कि वह विधानसभा भंग कर फिर से चुनाव कराएं.उच्चतम न्यायालय ने भी कांग्रेस और भाजपा से जवाब तलब किया था और उनसे इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने का आदेश दिया था.