गुजरात से मांस निर्यात पर जद यू ने भाजपा, मोदी पर हमला बोला

नयी दिल्ली: जनता दल (यू) ने गुजरात से मांस निर्यात में ‘‘पिंक रेवोल्यूशन’’ के मुद्दे पर आज भाजपा पर हमला बोला और दावा किया कि हांगकांग के उस रेस्तरां में गाय का मांस, सूअर का मांस और मुर्गे का मांस बिक रहा है, जिसका उद्घाटन भाजपा के दो नेताओं ने किया. मुख्य विपक्षी दल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 8:12 PM

नयी दिल्ली: जनता दल (यू) ने गुजरात से मांस निर्यात में ‘‘पिंक रेवोल्यूशन’’ के मुद्दे पर आज भाजपा पर हमला बोला और दावा किया कि हांगकांग के उस रेस्तरां में गाय का मांस, सूअर का मांस और मुर्गे का मांस बिक रहा है, जिसका उद्घाटन भाजपा के दो नेताओं ने किया.

मुख्य विपक्षी दल पर ‘‘पाखण्ड’’ और ‘‘दोहरा मानदंड’’ अपनाने के आरोप लगाते हुए जद (यू) के महासचिव के. सी. त्यागी ने मीडिया को एक फोटो दिखाया, जिसमें दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष हर्षवर्धन और पार्टी के विदेश प्रकोष्ठ के संयोजक विजय जॉली रेस्तरां के उद्घाटन समारोह में दिख रहे हैं.

त्यागी ने कहा, ‘‘पाखण्ड रुकना चाहिए.. मैंने ऐसे दोहरे मापदंड नहीं देखे हैं.. आप धर्म के लिए प्रचार करते हैं और आप चुनावों को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं.’’ त्यागी ने कहा, ‘‘गुजरात में दस वर्षों में मांस का उत्पादन दोगुना हो गया है. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टरीज के आंकडों के मुताबिक 2001..02 में मांस उत्पादन 10600 टन था जो दस वर्षों में दोगुना होकर 22 हजार टन तक पहुंच गया है.

आंकडों से यह भी स्पष्ट है कि गुजरात शीर्ष दस मांस निर्यातक राज्यों में शामिल है.’’ उन्होंने दावा किया कि यह भाजपा के 2014 के घोषणापत्र के विपरीत है जिसमें वादा किया गया है कि गाय की रक्षा के लिए आवश्यक कानून तैयार किया जाएगा और राष्ट्रीय पशु विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version