सोनिया के भाषण को दूरदर्शन पर प्रसारित करने से रोकने की मांग
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस भाषण को दूरदर्शन पर प्रसारित करने से रोकने का आग्रह किया, जिसका निजी टीवी चैनलों पर पहले ही प्रसारण हो चुका है और उसकी विषयवस्तु कथित रुप से धार्मिक समुदायों के बीच ध्रुवीकरण पैदा करने वाली है जो चुनाव आचार संहिता […]
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस भाषण को दूरदर्शन पर प्रसारित करने से रोकने का आग्रह किया, जिसका निजी टीवी चैनलों पर पहले ही प्रसारण हो चुका है और उसकी विषयवस्तु कथित रुप से धार्मिक समुदायों के बीच ध्रुवीकरण पैदा करने वाली है जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
भाजपा के चुनाव प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक आर रामकृष्णा ने पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को आज लिखे पत्र में यह आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ऐसी खबर मिली है कि कांग्रेस पूर्व के उन विज्ञापनों का दूरदर्शन पर उसे चुनाव प्रचार के लिए मिले ‘स्लाट’ पर प्रसारण करने की योजना बना रही है, जिनका प्रसारण निजी टीवी चैनलों पर पहले ही किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि सामान्य नियम यह है कि ये स्लाट केवल पार्टी पदाधिकारियों के संक्षिप्त भाषणों या संदेशों के लिए इस्तेमाल होता है. इसके अलावा इसकी विषयवस्तु की रिकाडि’ग दूरदर्शन या आकाशवाणी के स्टूडियो में होनी चाहिए.पत्र में दावा किया गया कि कांग्रेस ने इन सभी नियमों का उल्लंघन किया है. इसमें ये आरोप भी लगाया गया कि सोनिया के संदेश चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हैं क्योंकि ये चुनावी परिदृश्य में धार्मिक समुदायों के बीच ध्रुवीकरण करते हैं.