हजारे ने कहा, केजरीवाल से क्या घोखा मिला, मैं तो फक्कड़ आदमी हूं

जयपुर: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज यहां कहा है कि अरविन्द केजरीवाल से मुझे क्या धोखा मिला है, मैं तो फक्कड आदमी हूं ,मेरा कोई नुकसान नहीं हुआ है , नुकसान उनका ही होगा. हजारे ने सिद्धराज ढढ्ढा स्मृति व्याख्यान में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जवाब उस समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 8:30 PM

जयपुर: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज यहां कहा है कि अरविन्द केजरीवाल से मुझे क्या धोखा मिला है, मैं तो फक्कड आदमी हूं ,मेरा कोई नुकसान नहीं हुआ है , नुकसान उनका ही होगा.

हजारे ने सिद्धराज ढढ्ढा स्मृति व्याख्यान में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जवाब उस समय दिया जब उनसे पुछा गया कि क्या अरविन्द केजरीवाल से आपको घोखा मिला. उन्होने कहा, ‘‘मैं तो फक्कड आदमी हूं ,वहीं मन्दिर में रहता हूं ,सब कुछ पहले जैसा ही है. उन्होंने कहा कि निष्काम भाव से काम करने वाले लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.’’ हजारे से जब पूछा गया कि क्या केजरीवाल ने आपके अभियान के माध्यम से उचाईयों पर पहुंचने के लिए आपका उपयोग किया , उन्होंने कहा, आपका यह कहने का क्या मतलब है, मीडिया की ओर मुखातिब होते हुए हजारे ने कहा आपने भी तो उनका साथ दिया है, प्रथम पेज पर हेड लाइन में छापा.

इस मौके पर मौजूद गांधी शान्ति प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष पी वी राजगोपाल ने बताया कि युवाओं को रचनात्मक कार्यो में लगाने के लिए और राजनैतिक दलों की ओर से युवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए आगामी 9 अगस्त से मुम्बई से ‘‘ असली आजादी अभियान ’’ शुरु किया जायेगा , अभियान में देश भर से दो हजार युवा भाग लेंगे. उन्होने कहा कि इस अभियान का नामकरण और शुरु करने का फैसला आज ही लिया गया है ,अभियान की औपचारिक शुरुआत 9 अगस्त से होगी.

राजगोपाल ने कहा कि आजादी तो मिली है लेकिन असली आजादी अभी बाकी है, इसे ही ध्यान में रखते हुए असली आजादी अभियान शुरु करने का निर्णय किया गया है. अभियान शुरु करने से पहले कोलकाता, दिल्ली समेत नौ शहरों में बैठक कर अभियान में शामिल किये जाने वाले प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा. मुम्बई से आरंभ होने वाले अभियान में हर राज्य से दो दो प्रतिनिधि भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version