छठे चरण में 321 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों के छठे चरण (24 अप्रैल) की 117 सीटों के 2071 में से 321 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.‘नेशनल इलेक्शन वाच’ और ‘एसोसिएशन फार डेमोकेट्रिक रिफार्म्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के 94 में से 30, भाजपा के 77 में से 20, आप के 91 में से 13, बसपा […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों के छठे चरण (24 अप्रैल) की 117 सीटों के 2071 में से 321 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.‘नेशनल इलेक्शन वाच’ और ‘एसोसिएशन फार डेमोकेट्रिक रिफार्म्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के 94 में से 30, भाजपा के 77 में से 20, आप के 91 में से 13, बसपा के 111 में से 27 और 972 में से 76 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में घोषित किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से आम आदमी पार्टी के दो उम्मीदवारों ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ 350 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि 2071 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया जिसमें से 321 (15 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने घोषित किया कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें से 204 उम्मीदवारों ने घोषित किया कि उनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट और अन्य जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से आप के प्रत्याशी उदयकुमार एसपी ने घोषित किया कि उनके खिलाफ 382 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि थौथुकुडी सीट से आप के उम्मीदवार एम पुष्पारायण ने उनके खिलाफ 380 आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही.