दिल्ली महिला आयोग ने तिहाड़ जेल प्रशासन को जारी किया नोटिस पूछा, निर्भया को कब मिलेगा न्याय?
नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि निर्भया के अपराधियों को कब फांसी पर लटकाया जायेगा. महिला आयोग ने यह नोटिस आशा देवी ( निर्भया की मां) की शिकायत के बाद जारी किया है. इस शिकायत में आशा देवी ने लिखा है, सजा मिलने […]
नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि निर्भया के अपराधियों को कब फांसी पर लटकाया जायेगा. महिला आयोग ने यह नोटिस आशा देवी ( निर्भया की मां) की शिकायत के बाद जारी किया है. इस शिकायत में आशा देवी ने लिखा है, सजा मिलने के पांच महीने के बाद भी अबतक उन्हें मौत की सजा नहीं मिली. क्या कारण है कि उन्हें सजा देने में इतनी देरी हो रही है. इस शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने कार्रवाई करते हुए जेल प्रशासन से जवाब मांगा है. इस नोटिस में महिला आयोग ने पूछा है आखिर क्यों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पांच महीने के बाद भी दोषियों को मौत की सजा नहीं दी गयी.
DCW asks why delay in execution of Nirbhaya's rapists
Read @ANI Story | https://t.co/Iv2qCNWJxw pic.twitter.com/HHhotok8J1
— ANI Digital (@ani_digital) November 1, 2017