”राहुल गांधी के लिए कांग्रेस के कार्यकर्त्ता व कुत्ते सब बराबर” : विज का विवादित बयान
नयी दिल्ली : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता अनिल विज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया ट्विटर पर विवादित बयान दिया है. विज ने राहुल गांधी को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. तीनों के तीनों ट्वीट बेहद आपत्तिजनक हैं. विज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से […]
नयी दिल्ली : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता अनिल विज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया ट्विटर पर विवादित बयान दिया है. विज ने राहुल गांधी को लेकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. तीनों के तीनों ट्वीट बेहद आपत्तिजनक हैं.
विज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि राहुल गांधी अपने घर आने वालों को व अपने कुत्ते को एक ही प्लेट में नाश्ता करवाता है’. इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘राहुल गांधी के लिए कांग्रेस के कार्यकर्त्ता व कुत्ते सब बराबर हैं’.
यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि #राहुलगांधी अपने घर आने वालों को व अपने कुत्ते को एक ही प्लेट में नाश्ता करवाता है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 1, 2017
राहुल गांधी के लिए कांग्रेस के कार्यकर्त्ता व कुत्ते सब बराबर हैं ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 1, 2017
राहुल गांधी जो बोलता है उसका कुत्ता बोलता है । राहुलगांधी को जानने के लिए उसके कुत्ते को जानना जरूरी है ।यह अच्छी तरह समझ लो कांग्रेस वालो ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 1, 2017
Anil Vij has lost mental balance, he needs a good doctor. Such a person should be removed from the Cabinet: Kuldeep Sharma,Congress pic.twitter.com/de5ykyTt1J
— ANI (@ANI) November 1, 2017