तेदेपा-भाजपा गंठबंधन रहेगा जारी
हैदराबाद:आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और भाजपा के बीच चुनावी गंठबंधन जारी रहेगा. हालांकि, सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टियों के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही. शुक्रवार को तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से दो घंटे तक चर्चा करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘गंठबंधन बना […]
हैदराबाद:आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और भाजपा के बीच चुनावी गंठबंधन जारी रहेगा. हालांकि, सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टियों के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही. शुक्रवार को तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से दो घंटे तक चर्चा करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘गंठबंधन बना हुआ है.’ तेदेपा प्रवक्ता ने भी यह कह कर इसकी पुष्टि की कि ‘गठबंधन जारी रहेगा.’
बहरहाल, दोनों ने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा, क्योंकि जावड़ेकर एवं तेदेपा सांसद वाइएस चौधरी तथा अन्य नेता आगे की बातचीत के लिए वेंकैया नायडू के आवास पर चले गये. तेदेपा की इच्छा है कि भाजपा 14 विधानसभा सीटों में से सात सीटें दे, पर भाजपा सिर्फ इच्छापुरम सीट देने को तैयार हुई. तेदेपा के एक नेता ने बैठक के बाद कहा, ‘अन्य सीटों पर भी बातचीत चल रही है.’ भाजपा उन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदलने पर भी सहमत हुई जहां तेदेपा ने ‘कमजोर’ उम्मीदवार उतारने पर एतराज जताया था.