16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेशिया में जाकिर नाईक, प्रमुख मस्जिद में उनके साथ सेल्फी लेते दिखे लोग

नयी दिल्ली: इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाईक को मलेशिया ने शरण दिया है.मलेशिया की मशहूर मस्जिद में उन्हें देखा गया. ये वही मस्जिद हैं जहां इस देश के प्रधानमंत्री और कैबिनेट सदस्य अक्सर नमाज पढ़ने आते हैं. आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में भारत में जांच चल रही है. नाइक भारत नहीं लौट रहे […]

नयी दिल्ली: इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाईक को मलेशिया ने शरण दिया है.मलेशिया की मशहूर मस्जिद में उन्हें देखा गया. ये वही मस्जिद हैं जहां इस देश के प्रधानमंत्री और कैबिनेट सदस्य अक्सर नमाज पढ़ने आते हैं. आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में भारत में जांच चल रही है. नाइक भारत नहीं लौट रहे बांग्लादेश में भी उनके टीवी चैनल पर पाबंदी लगी है.

अपने आक्रामक प्रचार के लिए अलग पहचान बनाने वाले जाकिर नाईक को पसंद करने वाले भी बहुत हैं. मलेशिया में कई लोगों को उनके साथ सेल्फी लेते देखा गया. जब उन पर आरोप लगे तो उनकी संस्था और चैनल पर सवाल खड़े हुए. ब्रिटेन समेत कुछ देशों ने उन पर पाबंदी लगा दी है.
मलेशिया ने जाकिर को शरण दिया है. कई विशेषज्ञ मानते हैं कि वहां की सरकार वोट बैंक की राजनीति के कारण नाईक को बाहर का रास्ता नहीं दिखा रही. आलोचकों के अनुसार मलेशिया सरकार ने देश में बढ़ रहे इस्लामिक माहौल के मद्देनजर जाकिर नाइक को वहां रहने दिया है.
एनआईए ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए युवाओं को उकसाने. नफरत भरे बयान देने के आरोप लगे. बांग्लादेश में कुछ आतंकियों के पास से नाईक के भाषण की कॉपी मिली थी. नाईक ने समलैंगिकों को मौत की सजा देने की वकालत की थी. इस बयान के बाद वह विवादों में रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें