जम्मू:100 साल से अधिक उम्र के 114 लोगों ने किया मतदान
ऊधमपुर:लोकसभा सीट पर 16वें लोकसभा के लिए हुए मतदान में 114 लोगों ने मतदान किया, जिनकी उम्र 100 साल या उससे अधिक है. एक जिले से इतने शतायु के वोट करने का यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. जिला कलक्टर शाहिद चौधरी ने बताया कि 100 साल से अधिक उम्र के 64 लोगों ने […]
ऊधमपुर:लोकसभा सीट पर 16वें लोकसभा के लिए हुए मतदान में 114 लोगों ने मतदान किया, जिनकी उम्र 100 साल या उससे अधिक है. एक जिले से इतने शतायु के वोट करने का यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. जिला कलक्टर शाहिद चौधरी ने बताया कि 100 साल से अधिक उम्र के 64 लोगों ने गुलबर्ग, 32 ने गूल-अर्नास और 21 ने रियासी विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई शतायु वोटर सबसे पहले मतदान करनेवालों में शामिल थे. कलक्टर ने बताया कि 1,389 ऐसे वोटरों ने भी मतदान किया, जिनकी उम्र 80 साल या इससे अधिक है.
कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन ने वोटरों को घर से मतदान केंद्र तक लाने और पुन: उन्हें घर पहुंचाने पर दो लाख रुपये खर्च किये. इसमें 1,048 चिह्न्ति वोटर शामिल थे, जबकि 458 लोगों ने प्रशासन से संपर्क कर मतदान करने में मदद मांगी थी. कलक्टर के मुताबिक, ऊधमपुर पहला जिला है, जहां 100 प्रतिशत शतायु, 80 साल से अधिक उम्र के और नि:शक्तजनों ने वोट किया. इन्हें बूथ तक लाने और फिर इनके घर पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से 13 बसों और मेटाडोर के इंतजाम किये गये थे.