सोनिया,राहुल पर हमले के लिए मोदी ने बारु की किताब का किया इस्तेमाल

काकोइजान (असम): प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु की किताब में किए गए दावों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले किए और कहा कि दोनों को परदे के पीछे से संप्रग चलाने की कीमत चुकानी होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2014 2:49 PM

काकोइजान (असम): प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु की किताब में किए गए दावों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले किए और कहा कि दोनों को परदे के पीछे से संप्रग चलाने की कीमत चुकानी होगी.

मोदी ने बोंगईगांव के काकोइजान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘संजय बारु की किताब ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ने उसे सामने ला दिया जो हम (भाजपा) लंबे समय से कहते आ रहे थे – कि मां और बेटे प्राथमिक नीति निर्माता हैं और (प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह महज दिखावा हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘(किताब से) यह साफ है कि कौन असली प्रधानमंत्री है. मनमोहन सिंह जो कहते हैं, उसका कोई महत्व नहीं है. मां और बेटे दोनों को इसकी कीमत चुकानी होगी.’’ मोदी ने कहा, ‘‘आज, मुझे एक बहुत ही मजेदार सूचना मिली. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री :मनमोहन सिंह: ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान 1100 भाषण दिए. यह बस यह साबित करने के लिए है कि वह ‘मौन मोहन सिंह’ नहीं हैं.’’

Next Article

Exit mobile version